ChhattisgarhCrime

पान ठेले में बैठी महिला पर धारदार हथियार से हमला।

बीच-बचाव करने आए महिला के पति पर भी वार

कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू में पान ठेला चलाने वाली महिला पर धारदार हथियार से हमला का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बीच-बचाव करने आए महिला के पति पर भी वार किया। घायल महिला ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। 

HIGHLIGHTS

    1. पान ठेला चलाने वाली महिला पर धारदार हथियार से हमला
    2. महिला की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
    3. दूसरी घटना किसान ने गाय को बांधकर अधमरा होने तक पीटा

 बिलासपुर। निरतू के बजारपारा में रहने वाली बबीता सूर्यवंशी घर के सामने पान ठेला चलाती है। सोमवार की सुबह करीब छह बजे वे अपनी दुकान में बैठी थी। उनके पति दुर्गेश सूर्यवंशी घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान गांव में रहने वाले जयप्रकाश और हरप्रसाद वहां पर आए, दोनों ने महिला को अपने पति को बाहर निकालने के लिए कहते हुए गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर जयप्रकाश ने अपने पास रखे धारदार हथियार से महिला पर वार कर दिया।

शोर सुनकर महिला के पति बाहर निकले। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की तो दोनों ने दुर्गेश पर भी हमला किया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। घायल महिला ने कोनी थाने में घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page