Crime

आंगन में सो रहे भैया-भाभी पर सिलबट्टे से किया हमला, दोनों घायल।

भिंड के तिलक नगर में सोमवार सुबह छोटे भाई ने जमीन विवाद पर सोते हुए भाई और भाभी पर सिल से हमला कर दिया। दंपति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपित छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है।

HighLights

  1. जमीन और मकान बंटवारे को लेकर था विवाद
  2. तिलक नगर में सोमवार सुबह 4 बजे की घटना
  3. हमला सिल से किया, दोनों गंभीर रूप से घायल

भिंड: शहर के तिलक नगर में सोमवार अलसुबह चार बजे जमीन और मकान बंटवारे नहीं करने पर छोटे भाई ने सोते हुए भाई-भाभी पर सिल (मसाला पीसने वाला पत्थर) से हमला कर दिया। इलाज के लिए दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक तिलक नगर भिंड के रहने वाले 65 वर्षीय गुरुदयाल जाटव निवासी ने बताया कि छोटे बेटे रवि जाटव और बड़े बेटे अमर सिंह जाटव के बीच हिस्सा बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों लोग एक ही मकान में रहते हैं। रविवार को दोनों के बीच बंटवारे को लेकर कहा-सुनी हो गई। रवि ने बड़े भाई को जान से मारने की धमकी दी।

आंगन परप सो रहे थे बहू-बेटे

गुरुदयाल ने बता कि रविवार रात में बड़ा बेटा अमर सिंह और बहू रीसू आंगन में सो रहे थे जबकि वह पत्नी रामवती के साथ अंदर सो रहे थे। सुबह चार बजे रवि ने बहू-बेटे की हत्या की नीयत से सिर पर सिल पटक दी। बहू के चिल्लाने पर आंगन में आए तो देखा कि रवि चारपाई के पास खड़ा था। बहू-बेटा खून से लथपथ थे। रवि मौका देखकर भाग गया।

गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page