Chhattisgarh

छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने की शिक्षा सचिव व राज्य कोषालय अधिकारी से मुलाकात।

रायपुर (hct)। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व पूर्व प्रदेश सयोंजक छोटे लाल साहू ने प्रदेश शासन के प्रमुख शिक्षा सचिव से मुलाकात कर वेतन विसंगति के सम्बंध में चर्चा की इस दौरान सचिव महोदय ने कहा कि वेतन विसंगति के सम्बंध में शीघ्र बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा विभाग इस सम्बंध में गम्भीरता से कार्य कर रहा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने संविलियन हुए साथियो के वेतन के सम्बंध में राज्य कोषालय अधिकारी से चर्चा की अधिकारी ने तत्काल वेतन दिए जाने का भरोसा दिलाया है।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जारी बयान में कहा कि शिक्षा विभाग वेतन विसंगति के मामले में गम्भीरता से कार्य कर रहा है फेडरेशन की मांगों पर विभाग मंथन कर रहा है जल्द बेहतर परिणाम मिलने की पूरी सम्भवना है। श्री मिश्रा ने कहा कि जुलाई 2019 में संविलियन हुए साथियो के वेतन के मामले को लेकर फेडरेशन ने राज्य कोषालय अधिकारी से भी चर्चा कर जल्द से जल्द वेतन प्रदान करने की मांग की जिसपर कोषालय अधिकारी ने पूर्ण विस्वास दिलाते हुए कहा कि जल्द छूटे हुए साथियो का प्राण जनरेट किया जाएगा और जल्द उनको वेतन का भुगतान होगा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्य के शिक्षा सचिव को सौपा। उक्त अवसर पर श्री मिश्रा के साथ पूर्व प्रदेश सयोंजक छोटेलाल साहू भी मौजूद थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page