ग्राम टेमरी स्थित अटल व्यवसायिक परिसर बना शराबखोरी अड्डा।
नियम विरुद्ध आबंटन किया गया और रोस्टर का पालन भी नहीं हुआ !

रायपुर hct : राजधानी रायपुर से महज 15 किमी दूर धरसींवा ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत टेमरी स्थित अटल व्यवसायिक परिसर अटल जी के नाम को बदनामी के कगार पर ले आया है। जहाँ केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, वहीं इस ग्राम पंचायत में भी भाजपा समर्थित सरपंच है। यह सर्वविदित है कि शीर्ष भाजपा नेताओं ने अटल जी को अंतिम समय में कितना भुनाया।
अटल व्यावसायिक परिसर बनाम शराबख़ोबी का अड्डा
अब बता दें कि इसी भाजपा समर्थक सरपंच ने ना जाने किस मज़बूरी के चलते एक ऐसे शख्स को अटल व्यावसायिक परिसर सौंप दी है जिसने उक्त परिसर की तमाम दुकानों को शराबखाने में तब्दील कर दिया है। शराबखाना चलाने वाले इस शख्स का नाम वासुदेव कुंडू है, जोकि निकटस्थ नगर माना कैम्प का निवासी बताया गया जाता है।

नियम विरुद्ध आबंटन, रोस्टर का भी नहीं हुआ पालन
चौकाने वाली बात तो यह कि अटल व्यावसायिक परिसर को जिसके द्वारा संचालित किया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक वह शख्स दरअसल ग्राम पंचायत टेमरी का स्थानीय निवासी है ही नहीं ! यहाँ यह भी बताना लाज़मी है कि परिसर आबंटन के वक्त नियम विरुद्ध आबंटन किया गया और रोस्टर का पालन भी नहीं हुआ है।

