ChhattisgarhCrime
कोसीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वृद्ध महिला के घर से 59 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ाई


अब सिंघनपुर गांव का ही मामला देख लीजिये एक वृद्ध महिला पकड़ी गई है। कोसीर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुर में एक वृद्ध महिला 59 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ाई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, आरक्षक भीम सेन सिदार, लक्ष्मी चन्द्रा, प्रमिला भगत, सैनिक तीज राम, दामोदर चन्द्रा ने बजरंग पारा सिंघनपुर में पानटोरी यादव उम्र 85 वर्ष के घर छापामार कार्यवाही की, मौके पर अलग-अलग जरकिन में 59 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 59 सौ रूपये को जप्त किया। आरोपी वृद्ध महिला के खिलाफ 34 (2), 59 क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है पुलिस की छापेमारी कार्रवाई के बाद भी शराब बनाने व बेचने के काम में कमी नहीं आ रही है।You cannot copy content of this page