Crime

बाजार में खरीदी के लिए गई युवती के बैग से 35 हजार पार

रक्षाबंधन के लिए खरीदी करने गई युवती के बैग से चोरों ने 34 हजार 500 रुपये पार कर दिए। सब्जी वाले को रुपये देने के लिए युवती ने बैग को देखा वह खाली था। युवती ने आसपास के लोगों को जानकारी देने के बाद घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। दूसरी घटना शराब दुकान के आहाता कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी ।

HIGHLIGHTS

  1. रक्षाबंधन के लिए खरीदी करने शनिचरी मार्केट गईं थीं युवती
  2. युवती के बैग से 35 हजार पार, जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
  3. दूसरी घटना आहाता कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी

बिलासपुर। उसलापुर में रहने वाली युवती राधिका यादव निजी संस्थान में काम करती है। रविवार की सुबह वह अपने काम पर गई थी। उसने पर्स में बीसी के 32 हजार रुपये रखे थे। इसके अलावा उसने दो हजार 500 रुपये और रखे थे। दोपहर करीब तीन बजे उसकी मौसेरी बहन दुर्गा यादव संस्थान में आई।

इसके बाद वह मौसेरी बहन को लेकर रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए शनिचरी मार्केट के अंदर राखी खरीदने के लिए चली गईं। इसके बाद वह सब्जी खरीद रही थीं। सब्जी वाले को रुपये देने के लिए उसने बैग खोला। इस दौरान बैग में रुपये नहीं थे। युवती ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।
इसके बाद उसने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस की टीम ने बाजार में कुछ लोगों से पूछताछ कर संदेहियों की जानकारी जुटाई। इसके अलावा मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर संदेहियों की जानकारी जुटा रही है।
शराब आहाता के कर्मचारियों ने सुपरवाइजर की कर दी पिटाई

बिलासपुर। महाराणा प्रताप चौक स्थित शराब दुकान के आहाता कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल सुपरवाइजर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सिविल लाइन क्षेत्र के 27 खोली में रहने वाले महेंद्र उपाध्याय सुपरवाइजर हैं। रविवार की दोपहर वे अपने दोस्त चंद्रा के साथ महाराणा प्रताप चौक के पास शराब पीने गए थे। इसी दौरान वहां आहाता के कर्मचारी एक युवक की पिटाई कर रहे थे। सुपरवाइजर ने युवक को बचाने की कोशिश की।
इस पर आहाता के कर्मचारियों ने सुपरवाइजर की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट से घायल सुपरवाइजर किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा। घायल ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page