Crime

कन्यादान योजना का लाभ दिलाने सचिव ने मांगी रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने रीठी में पंचायत सचिव को प्रधानमंत्री आवास योजना की आखिरी किस्त और कन्यादान योजना की राशि दिलाने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा।

HIGHLIGHTS

  1. पांच हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव पकड़ा गया
  2. लोकायुक्त ने बैंक के पास पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा
  3. ग्राम पंचायत की योजना के हितग्राही से मांगे थे पैसे

कटनी। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को रीठी में पंचायत सचिव को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सचिव सुरेंद्र मोहन मिश्रा जनपद पंचायत रीठी की देवरी कला पंचायत में पदस्थ हैं, सचिव ने एक हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास योजना की आखिरी किस्त निकलवाने और कन्यादान योजना की राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

पांच हजार मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता 25 वर्षीय महिपाल चौधरी देवरी कला के रहने वाले हैं, महिपाल से ग्राम पंचायत के सचिव सुरेंद्र मोहन मिश्रा ने उसकी प्रधानमंत्री योजना के स्वीकृत मकान की आखिरी किस्त निकलवाने और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलने वाली 49 हजार रुपये की राशि दिलवाने के नाम पर दोनों कार्य के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। परेशान हितग्राही ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की थी।

naidunia_image

लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

एसपी लोकायुक्त ने मामले का सत्यापन करने के बाद निरीक्षक रेखा प्रजापति की अगुवाई में शुक्रवार को रीठी टीम भेजी। महिपाल ने सचिव को रीठी स्थित एसबीआई किओस्क बैंक के पास राशि देने के लिए बुलाया। जैसे ही उसने रिश्वत के पांच हजार रुपये सचिव सुरेंद्र मोहन को दिए लोकायुक्त की टीम में उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और ग्राम पंचायत रीठी के कार्यालय लेकर गई। जहां पर कार्रवाई जारी है।

Back to top button

You cannot copy content of this page