Crime

एक लाख 35 हजार रुपये देकर किया था विवाह… मौका पाकर प्रेमी के साथ भाग गई नई नवेली दुल्हन

पुलिस के अनुसार पीड़‍ित युवक ने पुलिस को इस मामले में श‍िकायत की थी। इसमें युवक ने बताया था कि उससे रुपये लेकर उसकी शादी करवाई गई थी। शादी के बाद दुल्‍हन एक माह ही ससुराल में रही। बाद में वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई।

HIGHLIGHTS

  1. मप्र के खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम गान्धवा का मामला।
  2. महाराष्‍ट्र की युवती का खंडवा जिले के युवक से कराया था विवाह।
  3. शौच जाने का बहाना करके अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्‍हन।

खंडवा। मध्‍य प्रदेश में लुटेरी दुल्‍हन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खंडवा जिले में भी सामने आया है। यहां विवाह के एक माह बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ शौच का बहाना बनाकर रफूचक्कर हो गई। घटना पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम गान्धवा की बताई जा रही है।

खंडवा के मंदिर में हुई थी शादी

पीड़ित युवक राजेश उर्फ कालू पुत्र कमल ने बताया कि उसका एक माह पूर्व महाराष्ट्र के अकोला जिले के चिचली गांव की युवती से विवाह हुआ था। विवाह के समय उसके स्वजनों को एक लाख 35 हजार रुपये नकद देने के बाद खंडवा के मंदिर में युवती से शादी की थी।

naidunia_image

प्रेमी के साथ हो गई रफूचक्‍कर

एक माह रहने के बाद युवती सोमवार सुबह घर से शौच का कहकर निकली और अपने प्रेमी के संग रफू चक्कर हो गई ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकले थे। स्वजन घटना की शिकायत लेकर पिपलोद थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने पीड़ित पक्ष को अकोला जाने की सलाह दे दी। मंगलवार पीड़ित युवक अपने स्वजनों के साथ अकोला के लिए रवाना हो गए।

Back to top button

You cannot copy content of this page