ChhattisgarhPolitics
उत्तर विधान सभा में किसका जोर किस करवट बैठेगा ऊंट देखना होगा
रायपुर। चुनाव त्योहार में मतदान का नीला टिका मतदाताओं के उंगलियों में लगाने का समय ज्यों-ज्यों समीप आते जा रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिल की धड़कन भी बढ़ती जा रही है। इनका रात-दिन जनसम्पर्क में कट रहा है। प्रत्येक छोटे-बड़े मतदाताओं से व्यक्तिगत मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की विनती/अनुनय किया जा रहा हैI बी जे पी, कांग्रेस एवं जोगी कॉंग्रेस इन प्रत्याशियों को जहां भी जनसम्पर्क करने पहुंचे वैसे ही क्षेत्र के लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया जाता है, क्योंकि इस बार फिर से कुलदीप जुनेजा की टक्कर वर्तमान बीजेपी विधायक श्रीचंद सुंदरानी से है, दोनों प्रत्याशियों के जनसंपर्क को देखकर ऐसा लगता है कि राहें आसान नहीं है और दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी I वही अमर गिदवानी, जोगी कांग्रेस सारे समीकरण को गड़बड़ाने के लिए पर्याप्त नज़र आ रहे है I

जहां उत्तर विधान सभा के तीनों प्रत्यशियों से समाज से जुड़ा बुद्धिजीवी वर्ग में भाजपा प्रत्याशी श्री चन्द्र सुंदरानी के विरुद्ध फट पड़ा, जबकि उन्होंने अपने पक्ष में बड़ी दमदारी के साथ बीजेपी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान किया परंतु लोगो का आक्रोश स्पष्ट विधायक श्री चन्द्र सुंदरानी के विरुद्ध देखा गया I