Crime

दहेज के लालच में सिपाही बना हैवान… प्लास से खींचे पत्नी के नाखून, गुप्तांग में गर्म पेचकस डाला

मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। आरोपी सिपाही की दो साल पहले शादी हुई थी। पत्नी किसान परिवार की बेटी है। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग करने लगा था। पति ने कार की मांग करते हुए पत्नी को प्रताड़ना दी।

HIGHLIGHTS

  1. उन्नाव जिले में तैनात है आरोपी सिपाही
  2. धोखे से की थी पीड़िता से दूसरी शादी
  3. फरार सिपाही की तलाश की जा रही है

 मुरादाबाद (Moradabad Crime Update)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दहेज के लिए एक पुलिस वाला हैवान गया। उसने अपनी पत्नी को ऐसी यातनाएं दीं, जिसने सुना सिहर गया। पुलिस ने पीड़िता के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सिपाही फरार है।

आरोपी सिपाही वर्तमान में उन्नाव जिले में तैनात है। पत्नी और बाकी परिवार मुरादाबाद में रहता है। दोनों की दो साल पहले शादी हुई थी। पीड़िता किसान परिवार की बेटी है।

मामला सामने आने के बाद पीड़िता के पिता ने बताया कि हमने शादी के समय अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वालों के पेट नहीं भरा। शादी के बाद से ही और दहेज की मांग की जाने लगी।

ससुराल पक्ष अभी कार मांग रहा था। बीती 13 अगस्त को पति छुट्टी पर घर आया, तो उसने पत्नी पर दहेज के लिए दबाव डाला। सास-ससुर के सामने उसे बुरी तरह पीटा। प्लास से उसके नाखून खींचे और गुप्तांग में गर्म पेचकस डाला दिया। इससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।

naidunia_image

खेत में भागकर जान बचाई, धोखे से हुई थी शादी

  • पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने खेत में भागकर जान बचाई। उसने राहगीर से मोबाइल लेकर अपने पिता को फोन किया।
  • पिता और अन्य लोगों ने बताए स्थान पर पहुंचकर पीड़िता को बचाया और पुलिस में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया।
  • पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही पति की तलाश जारी है।
  • सिपाही की यह दूसरी शादी है। पीड़िता से शादी करते समय उसने शादीशुदा होने की बात छिपाई थी।

Back to top button

You cannot copy content of this page