Crime

आइफोन-16 खरीद रहे हैं तो जल्दी डिलीवरी के झांसे में न आएं

लोगों की दीवानगी को देखते हुए अब इंटरनेट के जरिए ठगी करने वाले शातिर ठगों ने इसे अपना हथियार बना लिया है। अगर आप भी आइफोन-16 खरीदना चाहते हैं तो जल्दी डिलीवरी के झांसे में न फंस जाना। क्योंकि आइफोन-16 दो दिन में डिलीवरी देने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. आईफोन की दीवानगी को ठगों ने बनाया हथियार
  2. जल्दी डिलीवरी की झांसा देकर ठग रहे लोगों को
  3. डिलीवरी लिंक के जरिए लगा रहे खातों में सेंध

 प्रतिनिधि। आइफोन-16.. इस समय ट्रेंड में है। मोबाइल के दीवाने इसे जल्द से जल्द खरीदना चाहते हैं। लोगों की दीवानगी को देखते हुए अब इंटरनेट के जरिए ठगी करने वाले शातिर ठगों ने इसे अपना हथियार बना लिया है। अगर आप भी आइफोन-16 खरीदना चाहते हैं तो जल्दी डिलीवरी के झांसे में न फंस जाना। क्योंकि आइफोन-16 दो दिन में डिलीवरी देने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है। जानिए किस तरह बच सकते हैं इन ठगों से और यह ठग लोगों को कैसे फंसा रहे हैं।

जल्दी डिलीवरी की लिंक.. इसके जरिए ही ठग लगा रहे खातों में सेंध

लोग जल्द से जल्द आइफोन-16 खरीदना चाहते हैं। अभी 20 सितंबर को पहली डिलीवरी होगी। यह भी बड़े शहरों में, ग्वालियर में अभी इसका स्टाक आने में समय लगेगा। इसके चलते लोग आनलाइन आइफोन खरीदने के लिए तमाम विकल्प ढूंढ रहे हैं। यहीं से वह फंस रहे हैं।

लोग इसके जरिए ऐसी लिंक तक पहुंच रहे हैं, जो ठगों द्वारा बनाई गई है। इन पर क्लिक करते ही लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं। इन लिंक के जरिये मोबाइल हैक कर लिया जाता है, जिससे मोबाइल का एक्सेस ही ठग हासिल कर लेते हैं।

इससे बचना है तो यह करें

  • अगर इस तरह के ठगों से बचना है तो इसका सबसे बेहतर तरीका है, सिर्फ इ-कामर्स कंपनियों की वेबसाइट या मोबाइल बिक्री की अधिकृत वेबसाइट के जरिए ही आर्डर करें।
  • यहां भी कैश आन डिलीवरी का आप्शन चुनें। डिलीवरी पूर्व भुगतान के विकल्प को न चुनें।
  • बाजार में स्टाक आने का इंतजार करें। निर्धारित तारीख से पहले डिलीवरी कोई नहीं दे सकता। जब शहर के कारोबारियों के पास स्टाक आ जाएगा तो वह बेचेंगे। यहां पूर्व में बुकिंग करवाई जा सकती है। जिससे स्टाक उपलब्ध होते ही पहले आपको डिलीवरी मिले।

Back to top button

You cannot copy content of this page