Chhattisgarh
BIG BREAKING:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पहुँचे 33 तक…इस जगह से फ़िर मिले दो नए मरीज!!
HCT:कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज से बढ़ रही है, हालांकि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कटघोरा से एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कटघोरा में दो नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है।
बता दें कि दो नए मिले मरीजो में एक महिला व एक पुरुष है दोनों ही कटघोरा निवासी है।क्रमश इनकी उम्र 40 व 50 वर्ष होना बताई जा रही है।वही, बीते दिनों कटघोरा में ही एक दिन में 13 नए मरीज मिले थे। वहीं, मिले दो नए मरीजों के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 33 हो गई है। जिनमें से 23 का इलाज जारी है और 10 लोगों का छुट्टी दे दी गई है।

https://chat.whatsapp.com/JxPycU2Y8e80e5eAjsfBot
