Chhattisgarh

अजित जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

रियाबंद। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के कार्यकर्ताओं ने आज नगर के तिरंगा चौक में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस जे सुप्रीमो स्व.अजित जोगी को श्रधांजलि अर्पित की। जनता कांग्रेस जे के युवा जिला अध्यक्ष सन्नी मेमन के नेतृत्व में कार्यकर्ता छगन यादव परिचय शुक्ला संजय नायक जुनैद खान प्रीतम साहू साबिर खान नसीब खान राहुल खुटलहरे पुना राम यादव शेरा देवदास राज डे सौरव यादव शंकर कश्यप प्रकाश यादव दद्दू यादव सौरभ आदि ने मृतात्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाई और दो मिनट का मौन रखा।

युवा जिला अध्यक्ष सन्नी मेमन ने कहा कि अजित जोगी का अवसान छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है। स्व. अजित जोगी एक समय में इस क्षेत्र ( महासमुंद संसदीय क्षेत्र ) से सांसद भी रहे और गरियाबंद जिले से उनका विशेष लगाव था। विदित हो की विगत 9 मई को अजित जोगी की तबियत खराब होने के बाद उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼

https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9

Back to top button

You cannot copy content of this page