National

अंततः एयर स्ट्राइक; “पुलवामा का सच” कबूल हो ही गया..?

बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई पाक सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया : सुषमा स्वराज।

अहमदाबाद। विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज ने गुरुवार महिला पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी में पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले में किसी भी पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक की मौत नहीं हुई।
बता दें कि; भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था।

आत्मरक्षार्थ हवाई हमले को अंजाम दिया गया।

सुषमा स्वराज ने कहा कि “आत्म रक्षा में हवाई हमले को अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जब हमने सीमा पार हवाई हमले किए तो हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया कि हमने केवल आत्म रक्षा में ऐसा कदम उठाया है।”
विदेश मंत्री ने कहा, “हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि; “सशस्त्र बलों को निर्देश दिया गया कि हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या सैनिक को नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा, सेना को कहा गया था कि; केवल जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों को निशाना बनाए जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी।”

साभार : *सूत्र।

Back to top button

You cannot copy content of this page