ChhattisgarhCrime

कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बुजुर्ग महिला के साथ बस स्टैंड में हैवानियत, विवाद के बाद घर छोड़कर आई थी महिला

घटनाक्रम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो बस ड्राइवर है। महिला 3 दिन से बस स्टैंड पर रह रही थी, तभी ड्राइवर की उस पर बुरी नजर थी।

HIGHLIGHTS

  1. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है
  2. पुलिस से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
  3. फरार आरोपी की तलाश में छापामारी जारी

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में शर्मसार करने वाली घटना घटी है। यहां एक बुजुर्ग महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यह घटना टिकरापारा के आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बस स्टैंड में स्थित महिंद्रा बस डिपा के बस के अंदर हुई।

दो लोगों ने बुजुर्ग महिला को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। पुलिस के अनुसार, इनमें से एक आरोपी बस ड्राइवर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

naidunia_image

परिवार में विवाद के बाद 3 दिन पहले घर छोड़कर आई थी महिला

  • टिकरापारा थाना की पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले बुजुर्ग महिला को पिलाया। उसके बाद बुजुर्ग की आबरू लूट ली।
  • बताया जा रहा है कि पीड़िता महासमुंद जिले के सरायपाली की रहने वाली है। तीन दिन पहले पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर बस स्टैंड के पास रह रही थी।
  • बस ड्राइवर और कंडक्टर की बुरी नजर महिला पर पड़ी, जिसके बाद दोनों दरिंदों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है।

naidunia_image

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं, ताकि घटना की सटीक जानकारी हासिल की जा सके और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Back to top button

You cannot copy content of this page