Chhattisgarh

हादसा : भारत माता टाटीबंध रायपुर के दो स्कूली बच्चे की नदी मे डूबने से हुई मौत।

रायपुर। तुमगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से एक स्कूल के बच्चे सिरपुर भ्रमण और पिकनिक मनाने आए थे, इसी दौरान सिरपुर के महानदी में डूबकर दो बच्चों की मौत की खबर है मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के एक स्कूल के लगभग 170 बच्चों के साथ आए थे। जिसमें से 2 बच्चो की मौत की पुष्टी पुलिस ने की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए भेजा है और मृतक छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दी जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि सिरपुर में घूमने के बाद छात्र नमर्देश्वर मंदिर दर्शन करने से पहले महानदी में उतरकर नहाना शुरू कर दिया, इसी दौरान दो छात्र गहराई में चले गये, दो छात्रों को नदी में डूबते देख लड़कों ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन जब तक दोनों को बचाने की कोशिश की जाती, तब तक दोनों नदी में डूब चुके थे. मृतक छात्र का नाम अमन शुक्ला और सुखदीप बताया जा रहा है, दोनों छात्र नौंवी के पढ़ने वाले हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page