Crime

Banda News : मौसेरे भाई ने फुफेरी बहन को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर; कोल्ड ड्रिंक की बोतल में लेकर आया था पेट्रोल

बहन ने साथ जाने से मना किया तो कोल्ड ड्रिंक की बोतल में लेकर आए पेट्रोल को उसने बहन के ऊपर डाल दिया। इसके बाद आग लगा दी। लपटों से घिरी फुफेरी बहन चीखते हुए पास के नाले में कूद गई। इससे किसी तरह उसकी आग बुझी। इस बीच अन्य स्वजन व मुहल्ले वाले आ गए। उन्होंने झुलसी फुफेरी बहन को अस्पताल पहुंचाया।

बांदा। साथ चलने से मना करने पर मौसेरे भाई ने विवाहित फुफेरी बहन को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इससे वह आग का गोला बन गई। किसी तरह नाले में कूदकर उसने अपनी जान बचाई। इस बीच आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। स्वजन ने झुलसी महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया है।

पति को छोड़ गांव में मां के साथ रह रही थी पीड़िता

शहर कोतवाली के एक गांव निवासी 30 वर्षीय महिला की एक मुहल्ले में शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन पति के छोड़ देने से वह अपनी मां के साथ गांव में रहती है। रविवार रात उसका सगा मौसेरा भाई घर पहुंचा। घर के बाहर खड़ी अपनी फुफेरी बहन से बाहर साथ चलने को कहने लगा।

Back to top button

You cannot copy content of this page