Chhattisgarh

किरंदुल में NMDC प्लांट में भीषण आग: कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक, उत्पादन ठप, करोड़ों का नुकसान।

देर रात लगी आग ने रोका लौह अयस्क का उत्पादन

दंतेवाड़ा hct : बस्तर के किरंदुल स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के लौह अयस्क प्रसंस्करण प्लांट में सोमवार देर रात एक बड़े हादसे ने हड़कंप मचा दिया। पहाड़ों से अयस्क लाने वाले कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में 200 मीटर से ज्यादा हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना ने न केवल उत्पादन को पूरी तरह रोक दिया, बल्कि करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान भी खड़ा कर दिया है।

आग की लपटों ने बदली रात की तस्वीर

सूत्रों के अनुसार, आग रात करीब 2 बजे कन्वेयर बेल्ट के उस हिस्से में लगी जो वार्ड नंबर 12, फाइन ओर कैंप के पास स्थित है। शुरुआती चरण में यह आग लगभग 50 मीटर बेल्ट तक सीमित थी, लेकिन रबर की बेल्ट में तेज़ी से फैलने वाली लपटों ने देखते ही देखते लगभग चार गुना ज्यादा हिस्से को घेर लिया। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या बेल्ट के घिसाव से उत्पन्न चिंगारी की संभावना जताई जा रही है।

दमकल और सुरक्षा बलों की तैनाती

घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। किरंदुल पुलिस और CISF के जवानों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा प्रबंध संभाल लिए। शुरुआती जांच में पुलिस ने किसी नक्सली हमले की संभावना से इंकार किया है। राहत की बात यह है कि घटना के समय कन्वेयर बेल्ट का संचालन ऑटोमेटिक मोड पर था, इसलिए कोई भी कर्मचारी उस स्थान पर मौजूद नहीं था और जनहानि से बचाव हो गया।

उत्पादन पर बड़ा असर

NMDC का यह कन्वेयर बेल्ट लौह अयस्क को बैलाडीला की पहाड़ियों से सीधे प्लांट तक लाने का मुख्य जरिया है। इस सिस्टम के बंद होने से फिलहाल पूरा उत्पादन रुक गया है, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है। प्लांट की तकनीकी और सुरक्षा टीमें लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हैं और उम्मीद है कि जल्द से जल्द उत्पादन को बहाल किया जा सकेगा।

पहले भी लग चुकी है आग

किरंदुल प्लांट में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कारण कन्वेयर बेल्ट में आग लग चुकी है। हालांकि, इस बार नुकसान का पैमाना कहीं ज्यादा बड़ा है। अतीत में कुछ मामलों में नक्सली गतिविधियों के संदेह भी सामने आए थे, लेकिन इस घटना में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है।

कन्वेयर बेल्ट का महत्व

खनन उद्योग में कन्वेयर बेल्ट की भूमिका अत्यंत अहम है। यह एक रबर आधारित प्रणाली है जो भारी मात्रा में सामग्री को तेजी से और सुरक्षित तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती है। खासकर NMDC जैसे बड़े खनन प्रोजेक्ट में यह सिस्टम श्रम लागत को कम करने के साथ-साथ उत्पादन क्षमता को अधिकतम स्तर तक पहुंचाने में मदद करता है।

whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page