ChhattisgarhHarassment

Evil teacher : विद्यालय बना अय्याशी का अड्डा। 13 वर्षीय मासूम को नशे का सेवन करा “शिक्षक” करता था कुकर्म।

13 वर्षीय मासूम को “शिक्षक” कराता था “नशे का सेवन”, शिक्षा के मंदिर में किया कुकर्म ,छात्रा के “गर्भवती’ होने पर सच आया सामने.शर्मसार हुआ शिक्षा जगत ,शिक्षक, जनपद सदस्य, डॉक्टर समेत कई जांच के घेरे में, 2 गिरफ्तार। 
दीपक वर्मा, संवाददाता
जशपुर।

जशपुर। जिले में पढने वाली छात्राओं की सुरक्षा फिर से सवालों के घेरे में है। एक बार फिर से जशपुर का शिक्षा जगत शर्मसार हुआ है। इस बार 56 वर्षीय शिक्षक राशिद खान ने 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए मानवता को तार-तार कर दिया है। नारायणपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की लम्बी लिस्ट तैयार कर ली है जिसमें शिक्षक, जनप्रतिनिधि, डाक्टर समेत अन्य लोग शामिल है जिन पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है।

इस कुकर्मी शिक्षक ने मानवता की सारी हदों को पार करते हुए न केवल छात्रा के साथ अनाचार किया बल्कि उसे गर्भवती कर उसका गर्भपात तक करा दिया। इस काम में लिप्त आरोपी शिक्षक राशिद खान का साथ देने वाले जनपद सदस्य सुखलाल निराला समेत अन्य पर नारायणपुर पुलिस ने धारा 376, 313, 506,120 बी एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि यह बेहद संवेदनशील मामला है, बारीकी से इस मामले की जाँच की जा रही है। प्राराम्भिक जाँच में दो के खिलाफ नामजद जुर्म दर्ज किया गया है। इसमें और भी लोगों की संलिप्तता है जिसमें गर्भपात करने वाले डाक्टर व अन्य भी शामिल हैं।

जिले में पहले भी इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं जिनमें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तो हुई है पर यह जिले का पहला मामला होगा जिसमें गर्भपात करने वाले डाक्टर समेत साथ देने वाले जनप्रतिनिधियों पर भी कार्रवाई हो रही है। बताया जा रहा है कि कुनकुरी के निजी विराज नर्सिंग होम में छात्रा का गर्भपात कराया गया है।
पीड़ित छात्रा

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले में कई अहम खुलासे किये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रा का गर्भपात कुनकुरी के विराज नर्सिंग होम में कराया गया है। इसके लिए आरोपी शिक्षक राशिद खान ने पूर्व जनपद सदस्य सुखलाल के माध्यम से डाक्टर को 45 हजार रुपये दिये वहीँ पीडिता का मुंह बंद करने के लिए आरोपी शिक्षक ने पीड़िता के परिजनों को एक लाख रुपये दिए। इधर सुखलाल ने पीडिता और उसकी बुआ को तैयार किया और विराज नर्सिंग होम पंहुच गया जहाँ 45 हजार डाक्टर को देकर उसका गर्भपात करा दिया गया। हांलाकि नर्सिंग होम के जिम्मेदार ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं।

नारायणपुर पूलिस ने सुखलाल और पीडिता की बुआ को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

आरोपी शिक्षक राशिद खान छात्रा को नशे का सेवन कराता था और शिक्षा के मंदिर में ही वह दुष्कर्म करता था। जब पीडिता गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया गया जिससे नाबालिक की तबीयत बिगड़ गई। जब मामले की भनक परिजनों को हुई तो मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पीड़िता से 5-6 घण्टे तक पूछताछ किये जाने के बाद देर रात सारा सच सामने आ सका।

शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला शिक्षक अब भी फरार बताया जा रहा है वहीँ इस गंभीर मामले पर सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अब लोग सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें ऐसी घटनाओं से न केवल मानवता शर्मसार होती है बल्कि शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ जाती है। अब देखना होगा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार ऐसे शिक्षक, जनप्रतिनिधि और अवैध गर्भपात करने वाले नर्सिंग होम पर क्या कार्रवाई करती है..?

Back to top button

You cannot copy content of this page