राशि स्टील प्लांट के मालिक और एचआर विभाग पर प्रताड़ना का इल्जाम।
महिला ने प्लांट मालिक रोहित अग्रवाल पर अश्लील बाते करने, बुरी नियत रखने व छुआछूत करने का लगाया आरोप।

बिलासपुर hct : राशि स्टील प्लांट में कार्यरत एक महिला कर्मचारी, आरती यादव ने प्लांट मालिक रोहित अग्रवाल और एचआर विभाग के कर्मचारियों प्रियंका सिंह व कीर्ति मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने मालिक पर अश्लील बातें करने, अभद्र व्यवहार और छुआछूत करने का इल्जाम लगाया है। इसके अलावा, एचआर विभाग पर मानसिक प्रताड़ना और बिना कारण नौकरी से निकालने का भी आरोप है। पीड़िता ने बिलासपुर कलेक्टर, मस्तुरी एसडीएम और पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पति की मृत्यु के बाद मिली थी नौकरी
पाराघाट निवासी आरती यादव ने बताया कि उनके पति प्रकाश यादव ने राशि स्टील पावर प्लांट में 9 वर्ष तक काम किया। काम के दौरान बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद 20 सितंबर 2022 को प्लांट प्रबंधन ने आरती को नौकरी दी। शुरू में उन्हें किचन का काम सौंपा गया, फिर ऑफिस में पेपर वर्क और बाद में स्टोर में स्थानांतरित कर दिया गया। आरती ने बताया कि उनकी 12वीं तक की शिक्षा के कारण बार-बार स्थानांतरण किया गया और बिना कारण बताए प्रताड़ित किया गया।
एचआर विभाग पर छुआछूत और मानसिक प्रताड़ना का आरोप
पीड़िता ने एचआर विभाग की कर्मचारी प्रियंका सिंह और कीर्ति मिश्रा पर विधवा होने के कारण छुआछूत की भावना से व्यवहार करने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। आरती के अनुसार, उन्हें स्टोर शाखा में स्थानांतरण के लिए कागजों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर दोनों कर्मचारियों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद एक दिन उनके मोबाइल पर संदेश आया, जिसमें अगले दिन से काम बंद करने की बात कही गई थी।
मालिक पर अश्लील हरकतों का इल्जाम
आरती ने प्लांट मालिक रोहित अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरी शुरू होने के बाद से ही मालिक उनकी ओर बुरी नजर रखते थे। काम के दौरान अश्लील बातें और अभद्र व्यवहार करते थे। आर्थिक तंगी और परिवार की जिम्मेदारी के कारण वे यह सब सहती रहीं। लेकिन मालिक और एचआर विभाग की प्रताड़ना के बाद बिना कारण नौकरी से निकाल दिया गया।
कलेक्टर और पुलिस से कार्रवाई की मांग
आर्थिक स्थिति ठीक न होने और छोटे बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी के चलते आरती ने बिलासपुर कलेक्टर, मस्तुरी एसडीएम और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने प्रताड़ना के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और प्लांट में वापस नौकरी देने की मांग की है।
“दोषियों पर होगी कार्रवाई”
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा, “महिला के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार और प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”

