Chhattisgarh

रायपुर से अंबिकापुर जा रही कार ट्रक से टकराई, चार की मौत, एक गंभीर।

घर से जगदलपुर जाने के लिए बोल कर निकले थे, लेकिन अंबिकापुर मैनपाट का रुख कर लिए !

क्रांति कुमार रावत

उदयपुर (अंबिकापुर) । रायपुर घर से जगदलपुर जाने के लिए बोल कर निकले थे कि कैसे अंबिकापुर मैनपाट का रुख किए किसी को पता नहीं है। समय सुबह 5 से साढ़े पांच बजे के बीच ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया।

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है। कार का मॉडल स्कोडा बताया जा रहा है। फिलहाल दो लोग गाड़ी में फंसे हुए हैं। आगे की जानकारी मिलने तक स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार दिनेश साहू, संजीव, राहुल दो का नाम नहीं पता चला है, चंगोराभाठा रायपुर के है। घायल को सीएचसी उदयपुर से अम्बिकापुर रवाना कर दिया गया है। घर वालों को सूचना दे दिया गया है।

whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page