Crime

सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या, इलाके में आक्रोश

अम्बिकापुर सूरजपुर के महगवां रिंग रोड में किराए के घर में रहने वाले प्रधान आरक्षक तालिब शेख की लापता पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया का शव घर से करीब सात किलोमीटर दूर पीढ़ा और जूर मार्ग में मिला है। देर रात दोनों के लापता होने और गंभीर अनहोनी की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस की कई टीम दोनों की खोजबीन में जुटी हुई थी।

सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज (36) और बेटी आलिया (14) की हत्या कर शव सड़क किनारे गड्ढों में फेंक दिए गए। तालिब देर रात ड्यूटी से लौटे तो घर के बाहर खून और घसीटने के निशान देखकर दंग रह गए। किचन में सामान बिखरा था और पत्नी-बेटी गायब थीं। सुबह पुलिस ने करीब सात किलोमीटर दूर दोनों के शव बरामद किए, जिन पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।

naidunia_image

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। नाराज नागरिक बड़ी संख्या में कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए और नगर बंद का आह्वान किया। भीड़ ने मुख्य संदिग्ध कबाड़ी के घर में तोड़फोड़ कर आगजनी भी की।

पुलिस को एक संदिग्ध कार से खून के धब्बे मिले हैं। बताया जा रहा है कि हत्या में चार-पांच लोगों का हाथ हो सकता है। मुख्य आरोपी वही कबाड़ी माना जा रहा है जिसने हाल ही में एक पुलिसकर्मी पर गर्म तेल फेंककर हमला किया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की है।

आईजी अंकित गर्ग और एसएसपी एमआर आहिरे सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है, लेकिन दोहरे हत्याकांड से गुस्साए लोग दोषियों को फांसी की मांग कर रहे हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page