Harassment

यहां बोलना गुनाह है साहब, क्योंकि “विष्णु का सुशासन” है इसलिए सब चंगा सी…

छात्रावास अधीक्षिका देती वीडियो वायरल करने की धमकी तो एसडीएम ने दिखाया जेल जाने का डर ! देखिए वीडियो...

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जहां प्रधान पाठक ने छात्राओं को पानी की जगह पेशाब पीने की बात कहता है, जहां राजनांदगांव में छात्राओं द्वारा शिक्षक की मांग किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी जेल की धमकी देता है, वहीं बिलासपुर पचपेड़ी के छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को तहसीलदार मैडम पत्र लिखकर दूंगी तो जेल में चले जाओगे का डर दिखाती है…!

बिलासपुर hct : जिले के पचपेड़ी मे 100 बिस्तर कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही छात्राओं ने बलौदा बाजार मार्ग 2 घंटे जाम कर दिया। मामला माध्यमिक शिक्षा मिशन छात्रावास, पचपेड़ी से है, जहां सैकड़ों स्कूली छात्राओं ने छात्रावास में व्याप्त असुविधाओं और बुनियादी सुविधाएँ नहीं देने तथा अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रावास प्रशासन और सरकार से सुविधाएँ दिलाने  की मांग करते हुए छात्रावास के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

छात्रावास अधीक्षिका देती है वीडियो वायरल करने की धमकी

छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया पर खुलकर कहा कि छात्रावास अधीक्षिका उनकी नग्न वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी का जिक्र लिखित शिकायती पत्र को सनसनीखेज बनाता है। छात्राओं ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जाता है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

मेन्यू के अनुसार भोजन, बेहतर खेल सामग्री, और गुणवत्तापूर्ण सौंदर्य सामग्री की मांग

छात्राओं का यह भी आरोप है कि हॉस्टल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में बेहतर खेल सामग्री, पोषणयुक्त भोजन, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी की सुविधा शामिल हैं।इसके अलावा किसी लोकल आरएसएम कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग कराये जाने की शिकायत की है, जो गुणवत्ता की दृष्टि से स्तरहीन है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें अच्छी कंपनियों का सामान मिले और मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए।

whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page