Chhattisgarh

सुकमा ब्रेकिंग : एक हथियार सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।

शेख मक़बूल
सुकमा। 219 वी वाहनी के कामन्डेड अनिल कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत चार नक्सलियो ने आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ गए। शासन की पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर इंजरम 219 CRPF केम्प में चारो नक्सलियो ने किया आत्मसमर्पण। जिनमें से एक नक्सली के पास भरमार बंदूक भी था।
आत्मसमर्पित नक्सलियो में क्रमश 1.कुंजाम मल्ला पिता कुंजाम लकमा 2.कुंजाम सहदेव पिता हिड़मा 3.कुंजाम देवा पिता सहदेव 4.माड़वी हूँगी पिता कोसा सभी मुरिया पारा चिंतागुफा थाना भेज्जी के निवासी थे। इन सभी पर नक्सली पर्चे लगने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में जमा करना और आईईडी लगाने जैसे आरोप में शामिल है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page