Chhattisgarh

खनन व क्रशर माफियाओं की अब खैर नहीं कभी भी हो सकती है कार्यवाही।

*दिनेश जोल्हे

सारंगढ़ थाना अन्तर्गत आने वाले प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम पंचायत गुड़ेली में सरिया थाना प्रभारी का खौफ वहीं ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दशकों से लगातार बेखौफ होकर गुड़ेली-टिमरलगा में अवैध ब्लास्टिंग, अवैध खनन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था, अचानक सरिया थाना प्रभारी की कठोर से कार्यवाही करने पर गुड़ेली-टिमरलगा के चल रहे अवैध खनन, अवैध ब्लास्टिंग और अवैध क्रशर संचालन, चुना भट्टा लगभग कुछ दिनों से बंद हो गया है।

Donate Button

सरिया थाना प्रभारी आशिष वासनिक एवं उनके स्टाफ द्वारा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में पुलिस रिमांड में लिये मुख्य आरोपी विजय नायडू सें पूछताछ कर एक-एक कर उसके अवैध तरिके से विस्फोटक पदार्थ अमोनिया नाइट्रेट खरीदी करने वालों तक पतासाजी कर रही हैं, जिससे कुछ आरोपी को रिमांड पर भी रखा गया है और वहीं कुछ ऐसे लोगों का भी नाम आया है जिनकों सरिया पुलिस लगता है अभयदान देने के फिराक में है।

बता दें कि सुभाष पटेल और बरातु सिदार को एक साथ गुड़ेली से लेकर गये थे; परन्तु बरातु सिदार को अन्दर कर दिया गया वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष पटेल को छोड़ दिया गया और कुछ दिनों ही हुआ था अमृत पटेल जेल से छूटे हुए न तो क्रशर चला रहा था न खनन फिर भी उसे जेल भेज दिया गया और वहीं गुड़ेली के कुछ सुप्रसिद्ध खनन माफिया आजाद घुम रहे हैं वहीं गांव में यह बात गरमाते जा रहा है। राष्ट्रीय पार्टियों से संम्बंध रखने वालों पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है? वहीं गुड़ेली टिमरलगा के क्रशर और खनन संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तक को संरक्षण माग चुके है परन्तु मंत्री जी ने भी लगाई लताड़ एक नम्बर में बनाओ कागज और चलाओ जिससे साफ पता चल रहा है की रोज गुड़ेली टिमरलगा की धरती को अवैध तरिके से खनन करने वाले माफियाओं पर जल्द हो सकती है कार्यवाही।

whatsapp group

Back to top button

You cannot copy content of this page