Crime

बदलापुर में बवाल के बीच अकोला में सामने आई मास्टरजी की करतूत… छात्राओं को गंदे वीडियो दिखाकर छूता था

महाराष्ट्र के बदलापुर की चर्चा उस समय पूरे देश में होने लगी, जब मंगलवार को लोग स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए थे। उग्र भीड़ ने रेल ट्रैक जाम कर दिया था, जिसके कारण घंटों यातायात प्रभावित रहा। बाद में शिंदे सरकार एक्शन में आईं। आज हालात सामान्य हैं।

HIGHLIGHTS

  1. अकोला में सरकारी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार
  2. छात्राओं ने लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप
  3. बाल कल्याण समिति ने भी किया स्कूल का दौरा

एजेंसी, ठाणे/अकोला (Badlapur News Today Live)। महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की दो मासूम बच्चियों के साथ स्कूल में यौनशोषण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अकोला के सरकारी स्कूल में भी ऐसा ही कांड हो गया। यहां एक शिक्षक महीनों से 6 लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ कर रहा था। अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी टीचर का नाम प्रमोद सरदार (47 वर्ष) है। 8वीं की एक छात्रा ने बाल कल्याण समिति के टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत की, जिसके बाद मामला सामने आया। इसके बाद छात्राओं ने बताया कि आरोपी शिक्षक पिछले चार माह से उनको अश्लील वीडियो दिखा रहा था और गलत तरीके से छू रहा था।

सूचना मिलने के बाद माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने भी स्कूल का दौरा किया और लड़कियों से बात की।

naidunia_image
(अकोला के एसपी बच्चन सिंह)

बदलापुर में आज शांति, राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम करेगी दौरा

  • महाराष्ट्र में ठाणे के बदलापुर में बुधवार को शांति है। इंटरनेट सेवा भी बहाल है।
  • एक दिन पहले मंगलवार को भारी बवाल हुआ था। रेल ट्रैक जाम कर दिया था।
  • यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल में सफाई कर्मी ने 4 छात्रों के साथ हरकत की थी।
  • इसके बाद मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 10 घंटे रेल मार्ग बंद रहा।
  • आखिरी में महाराष्ट्र सरकार एक्शन में आई। जांच आयोग गठित किया गया।
  • बुधवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम बदलापुर पहुंचेगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page