Chhattisgarh

ईसाई समाज पर बढ़ते हमलों के विरोध में राष्ट्रीय क्रिस्चियन मोर्चा का प्रदर्शन

धर्मांतरण के झूठे आरोपों और अत्याचार के विरुद्ध देशव्यापी रैली, दुर्ग में सैकड़ों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

दुर्ग hct : प्रदेश सहित देशभर में ईसाई समाज पर बढ़ते हमलों, गिरजाघरों में तोड़फोड़ और धर्मगुरुओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय क्रिस्चियन मोर्चा ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इस संबंध में मोर्चा द्वारा सोमवार को देश के प्रत्येक जिले में एक दिवसीय रैली निकाली गई, जिसमें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टरों को सौंपा गया। दुर्ग में भी मोर्चा ने जय भीम पार्क से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम हितेश पिस्दा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से मसीही समाज के प्रति हो रहे अत्याचार पर गंभीर चिंता जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

इस विरोध प्रदर्शन में ईसाई समाज के साथ-साथ अन्य संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व एन. प्रसाद राव (प्रदेश संयोजक, जनसंघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़), रेव्ह. राकेश प्रकाश (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फेलोशिप), पा. चावाराम साहू (अध्यक्ष, मसीह विकास समिति), सज्जात हुसैन (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा दुर्ग), पास्टर लीडर्स केपिटल फेलोशिप और कैथोलिक क्रिस्चियन संस्था के प्रतिनिधियों ने किया।

मोर्चा का कहना है कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में असामाजिक तत्वों द्वारा ईसाई समुदाय को टारगेट किया जा रहा है और “धर्मांतरण” जैसे झूठे आरोपों के सहारे उनकी धार्मिक स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है। एसडीएम ने ज्ञापन पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

राष्ट्रीय क्रिस्चियन मोर्चा ने चेताया कि यदि इस तरह के अत्याचार नहीं रुके तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

whatsapp

 

 

 

Back to top button

You cannot copy content of this page