Chhattisgarh
कुम्भकर्णी निंद्रा में तल्लीन सरकार को जगाने निकली जनता…
डौंडीलोहारा क्षेत्र में संबलपुर ग्राम के नागरिकों ने किया चक्का जाम।
छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के गृह ग्राम डौडीं लोहारा का मामला।
बालोद के डौडीं लोहारा तहसील के

(संवाददाता)
अक्सर लोगों को देश के जनप्रतिनिधी; यह कहकर बेवकुफ बनाने की कोशिश करते है कि, जनता मालिक है व हम गुलाम। आजाद भारत के 73 साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई ऐसा नेता और अधिकारी नही हुए जो जनता के पास जाकर ये कहता हो “हुकुम मेरे आका” बल्कि इस देश के करोड़ो देशवासी इन सेवकों के कार्यालयों और दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते है। लोहारा ब्लाक के बीस गांव के ग्रामीणों ने यह बताने की कोशिश की है कि हम आपके मालिक है और आप हमारे सेवक।
शासन और प्रशासन इस आंदोलन को मामूली बता; बेर्शमी की बत्तीसी छुपाकर इस आंदोलन को मामूली बताने की कोशिश कर रही है जबकि ऐसा बिल्कुल नही है। हजारो की संख्या मे ग्रामीण सड़क को छोड़कर जाने को तैयार नही थी; तब बालोद पुलिस प्रशासन और डौडीलोहरा तहसीलदार सोनकर की सांसे अटक गई। लोग नारो के रूप में चिल्लाकर कह रहे थे “