नागरिकों के सहयोग से हारेगा कोरोना : जन्मेजय महोबे।
चार्ज संभालने के बाद सड़को में उतरे कलेक्टर
फ्लू और सर्दी-खांसी के लक्षण वाले मरीजों को पृथक् से चिन्हांकित कर किया जाएगा उपचार
कलेक्टर ने कोविड अस्पताल और जिला चिकित्सालय का दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

(संवाददाता)
बालोद (hct)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार कोविड संक्रमण के प्रभाव को कम कर जिला को ग्रीन जोन बनाने के दिशा में जिला प्रशासन कमर कसी हुई है। जिला के क्वांरेटाइन सेंटरो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सबसे पहले उन्होंने जिला हास्पिटल में स्थापित किए कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया, जहां पर पूर्व में की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर करते हुए क्वांरेटाइन सेंटर में बच्चा की तबियत खराब होने के बाद उसके मौत पर जांच का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में आने वाले फ्लू, सर्दी-खांसी जैसे सामान्य लक्षण वाले मरीजों का पृथक् से चिन्हांकन कर उनका उपचार करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि मुख्यमार्ग से कोविड सेंटर तक पहुंच मार्ग की बेरिकेटिंग कर रास्ता बंद किया जाए, जिससे कि अनावश्यक आवाजाही न हो। इसी तरह यहां भर्ती रहने वाले मरीजों को आपूर्ति की जाने वाली आवश्यक दवाइयां, पानी और भोजन आदि की व्यवस्था वार्ड के भीतर ही हों, जिससे कि वहां ड्यूटीरत चिकित्सा स्टाफ बाहर के लोगों से जहां तक संभव हो, सम्पर्क में आने ना पाएं।
कलेक्टर ने सेंट्रल माॅनीटरिंग के माध्यम से मरीजों को सेवाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीयों को दिए। इसके अलावा जिला के सभी हास्पिटलो में मेल एवं फिमेल वार्ड में सैनिटाइजिंग का कार्य सतत् करने तथा वहां पर रखी गई वस्तुओं से यथासंभव सीधे सम्पर्क में नहीं आने के प्रयास करने पर बल दिया। साथ ही जिला के सभी नागरिकों को शासन प्रशासन और स्वास्थ विभाग के जरूरी निर्देशों का पालन करते हुए कोरोनावायरस के साथ लड़ाई में अपनी सहभागिता निभाते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें साथ ही जरुरी हो तो ही घरों से बाहर निकले और मुश्किल के इस घड़ी में हमारे मेडिकल स्टाप अपने जान को जोखिम में डालकर इस वक्त कार्य कर रहे हैं उनका हौसला बढ़ाये ताकी हमारे स्वास्थ्यकर्मीयो की मनोबल में इजाफा हो सके।
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼
https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9
