ChhattisgarhPolitics

धर्मजयगढ़ विधायक का गंगनम डांस, बना चर्चाओं का विषय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग..

HCT:रायगढ़। चुनाव की मतगणना के बाद भारी अंतराल से जीतने वाले धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया उस समय सुर्खियों का विषय बन गए जब उन्होंने भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बने जाने की खबर अपने समर्थकों से सुनी।
वायरल वीडियो के कुछ अंश:-

उन्हीं के बीच किसी समर्थक ने उनकी खुशी को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब से लेकर अभी तक माहौल गर्मा देने वाला इनका लूंगी में गंगनम स्टाइल डांस चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच विपक्ष ने इस तरह से खुशी प्रकट करने पर तंज कसना चालू कर दिया है ।
विधायक लाल सिंह राठिया धरमजयगढ़ की राजनीति के कद्दावर नेता माने जाते हैं। जिन्होंने लिनव बिरजू राठिया को 54838 वोटों पर समेट दिया। लिनव राठिया बीजेपी से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। वही लालजीत सिंह राठिया ने 95173 वोटो के साथ अपने जीत का अंतराल 40335 तक बना लिया। एवं रायगढ़ जिले में सर्वप्रथम धर्मजयगढ़ विधानसभा से जीत अर्जित की।

Back to top button

You cannot copy content of this page