ChhattisgarhConcern

देखिये वीडियो : कार के साथ बहे पिता-पुत्र बाल-बाल बचे, उफनते नाले को कर रहे थे पार

दीपक वर्मा, संवाददाता
जशपुर।
अंबिकापुर। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर पर है. ऐसे में डूबे हुए पुल को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है, वो इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है।
https://youtu.be/2Rx3H7C-Ew8
(वीडियो प्रदर्शित न होने पर दिए गए link को click करके youtube पर जाकर देख सकते हैं।)
घटना अंबिकापुर के पास गंगापुर इलाके की है. जहाँ नाला उफान पर है। उफनते नाले को पार करने के दौरान एक कार सवार बह गया है। अच्छी बात ये रही है कार सवार पिता-पुत्र कार के डूबने से पहले उसमें से कूद गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना उस वक़्त की है, जब पिता अपने 8 साल के बेटे को लेकर स्कूल से घर लेकर लौट रहा था। इसी दौरान उन्होंने उफनते नाले को पार करने का जोखिम उठा लिया, जो उन्हें बहुत भारी पड़ गया है। पुल के बीचो-बीच पहुँचते ही तेज बहाव में कार बहकर नीचे गिर गया। भगवान का शुक्र इस खतरनाक घटना में पिता-पुत्र दोनों बाल-बाल बच गए।

Back to top button

You cannot copy content of this page