Chhattisgarh
नगर पालिका निर्वाचन, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न।
निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 6 सितम्बर को, दावा आपत्ति 16 तक


लोकसभा चुनाव के दौरान जितने मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में था उतने मतदाताओ का नाम शत प्रतिशत इस नामावली में होगा। एक जनवरी 2019 कि स्थिति में 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके नए मतदाता प्रारूप क भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसी तरह नाम संशोधन के लिए फार्म ख तथा नाम विलोपन हेतु फार्म ग भरकर प्राधिकृत अधिकारियों को देना होगा। विभिन्न वार्डो के लिए अलग अलग प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किये गए हैं जो संबंधित वार्ड के मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। प्रकाशित नामावली का अवलोकन मतदाता अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय तहसील कार्यालय साथ ही नगर पालिका कार्यलय में 6 सितम्बर के बाद कर सकते है। मतदान केंद्रों पर भी प्रकाशित नामावली का अवलोकन किया जा सकता है , 16 सितम्बर तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निपटान 21 सितम्बर तक कर लिया जाएगा , दावा आपत्ति पर अपील 26 सितम्बर तक की जा सकेगी जिसके बाद त्रुटिरहित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 अक्टूबर को किया जाएगा।You cannot copy content of this page