Crime

दुष्कर्म के प्रकरण में शामिल फरार संदिग्ध नाबालिग की ओडिशा में रहस्यमय तरीके से मौत

घटना में कथित तौर पर 16 से 17 लोगो के द्वारा बारी बारी से दुष्कर्म करने की बात सामने आई थी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही चुनौतीपूर्ण प्रकरण मे मशक्कत के बाद 1 नाबालिग समेत 6 आरोपितो को पकड़ा था। शिनाख्त के बाद और भी आरोपित के नाम सामने आने की बात सामने आई थी। इन सभी के बीच आरोपित पुलिस के डर से फरार भी हो गए।

HIGHLIGHTS

  1. राखी की रात घटित सामुहिक दुष्कर्म की वारदात
  2. 16 से 17 लोगो के द्वारा दुष्कर्म करने की बात सामने आई
  3. जिनमें से एक फरार नाबालिग आरोपित की रहस्यमय हुई मौत

रायगढ़। पुसौर तहसील में राखी की रात घटित सामुहिक दुष्कर्म की वारदात से रायगढ़ सहित समूचा प्रदेश स्तब्ध हैं। दुष्कर्म करने वाले 7 लोगो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है जबकि कुछ आरोपित फरार थे, ऐसे में इस बीच संदिग्ध नाबालिग की रहस्यमय तरीके से ओड़िसा में मौत होने का मामला सामने आया है।

सामुहिक दुष्कर्म के वारदात में शामिल कुछ आरोपित फरार थे। इस केस से जुड़ा हुआ संदिग्ध नाबालिग कसाईपाली रहवासी भी फरार होने की बात सामने आ रही थी। जिसकी मौत रहस्यमय तरीके से ओडिशा के सरायपाली जंगल मे हो गई।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है तो वही कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गैंगरेप की वारदात में नाम आने से नाबालिग आरोपी सदमे में था और संभवतः इसी वजह से फांसी लगाकर ओडिशा स्थित अपने मामा के गृहग्राम में अपनी जान दे दी, हालांकि अभी तक इस विषय में कुछ भी ठोस और प्रमाणिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

बहरहाल संदिग्ध नाबालिग की अचानक मौत हो जाने से गैंगरेप का यह मामला और भी पेचीदा होते नजर आ रहा है। वहीं मृत संदिग्ध इस प्रकरण में है या नही यह भी स्पष्ट नहीं है, चूंकि मृतक के गृह ग्राम में दुष्कर्म के घटना में शामिल होने की चर्चाएं तेज है। नाबालिग बेटे की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाने की सूचना से परिजनों का हाल बेहाल है।

Back to top button

You cannot copy content of this page