Chhattisgarh

हत्या और हादसा…

रायपुर। पत्नी के आशिक का बार-बार फोन आने से परेशान पति ने पत्नी का गला घोंटकर मार डाला। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद फिल्म की तरह कहानी गढ़ लिया। बीवी की हत्या करने के बाद डायल 112 में फोन लगाया। डायल 112 में पहुंचे पुलिस जवानों को युवक ने बताया कि रास्ते में पति-पत्नी को 3 अज्ञात आदमियों ने रोक लिया था, जिन्होंने उसकी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस के जवानों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक टूट गया और हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी पति कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि वे लालपुर में किराये पर रहते हैं; वह एक हॉस्पिटल में वार्ड बॉय है. उसकी पत्नी को जुनवानी से लेकर लालपुर लौट रहा था।
बाइक के पीछे बैठी पत्नी के मोबाइल पर उसके आशिक का बार-बार फोन आ रहा था। जिसके चलते दोनों के बीच रास्ते में ही जमकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान पति ने अपनी बीवी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।
तेज रफ़्तार यात्री बस ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है। मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यात्री बस बलौदा बाजार से रायपुर आ रही थी। बस राजधानी ट्रेवल्स की है। विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया के पास बस ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।

Back to top button

You cannot copy content of this page