Crime

झारखंड का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, सिर पर था 5 लाख रुपये का इनाम; बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम

लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर शिवराज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उग्रवादी शिवराज पर पांच लाख रुपये का इनाम है। गिरफ्तार उग्रवादी लातेहार सदर थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव का रहने वाला है। पुलिस को लंबे समय से शिवराज की तलाश थी। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

  1. विभिन्न थाना क्षेत्र में शिवराज के खिलाफ 13 मामले हैं दर्ज
  2. अपने दस्ते के साथ किसी घटना को अंजाम देने की बना रहा था योजना

 लातेहार।  एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का हार्डकोर नक्सली सब जोनल कमांडर शिवराज सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर लातेहार थाना क्षेत्र में कोने गांव के जंगल में अपने साथियों के साथ कुछ दिनों से विचरण कर रहा है।

सूचना मिली कि दुबियाही गांव के पास हो रहे फुटबॉल मैदान के पास ही मैच देख रहा है। सूचना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई।

Back to top button

You cannot copy content of this page