ChhattisgarhHarassment

जोगी कांग्रेस के नेता से 60 हज़ार के कर्ज के एवज में 9 लाख की वसूली ! कांग्रेसी नेता से बचने हेतु जारी किया वीडियो।

राजधानी में फिर आया सूदखोरी का मामला, जोगी कांग्रेस के नेता से 9 लाख की वसूली !पीड़ित ने जारी किया वीडियो – कहा कर लूंगा आत्महत्या..!

रायपुर (hct)। राजधानी में एक बार फिर से सूदखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने वीडियो वायरल कर रोते-रोते कहा कि मुझे कोई गोलू गवली से बचा ले, नहीं तो मैं सुसाइड कर लूँगा। पीड़ित का नाम निखिल सोनी है।निखिल सोनी, जोगी कांग्रेस का नेता बताये जा रहे हैं।
पीड़ित-निखिल (जोगी कांग्रेस नेता)
निखिल सोनी ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर कांग्रेसी नेता गोलू गवली पर गंभीर आरोप लगाया है। निखिल सोनी ने आरोप लगाया है कि 60 हजार रुपए कर्ज की एवज में 9 लाख रुपए वसूल लिया गया है। इसके बावजूद उन्हें धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। पीड़ित निखिल सोनी ने एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत भी की है।
पीड़ित ने आरोपी विजय गोलू गवली पर जान से मारने की धमकी, बच्चों के अपहरण की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।
आरोपी -गोलू गवली (कांग्रेसी नेता)

Back to top button

You cannot copy content of this page