ChhattisgarhCrime

CRIME : चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी का हाथ काट डाला…!

क्वारंटाइन से भागकर घर में रखी कुल्हाड़ी से
पत्नी का हाथ काट अपाहिज बना दिया !

दीपक वर्मा, संवाददाता
जशपुर।

जशपुर। जिले के बग़ीचा विकासखंड के रंगपुर में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा आरोपी बीती रात क्योरोंटाईंन से भागकर अपने घर आ गया और पत्नी के ऊपर चरित्र शंका को लेकर कुल्हाड़ी से पत्नी का हाथ काटकर अलग कर दिया। बग़ीचा क्षेत्र की महिला पियरमुनि के हाथ कलम करने के मामले में पीड़िता के पिता ने घटना का खुलासा करते हुए, कारणों को सविस्तार बताया।

पीड़िता के पिता के अनुसार पीड़िता पियरमुनि के पति ललित ने पीड़िता को फोन में किसी से भी बात करने मना किया था, लेकिन पीड़िता के द्वारा फोन में बात किया गया। जिससे आक्रोशित हो ललित के द्वारा पीड़िता का हाथ कलम कर दिया गया, जिसके बाद घायल पीड़िता को उपचार के लिए बगीचा लाया गया जहां से उचित उपचार हेतु अम्बिकापुर के जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

बगीचा में थाना प्रभारी एसआर भगत, एएसआई ए के दास मुंशी, मिथलेश यादव ने पीड़िता व पिता का बयान दर्ज किया है, वहीँ बीएमओ श्री दुबे ने पीड़िता को उचित उपचार हेतु अम्बिकापुर रिफर किया है। उधर पुलिस रंगपुर पहुंच कर आरोपी ललित राम को हिरासत में आगे की कार्यवाही कर रही है।

https://chat.whatsapp.com/LZgTx64hN5PCneiUMmPV1q

Back to top button

You cannot copy content of this page