ChhattisgarhCrime

सीएम बघेल का खास बताकर दबंगई करने वाला कांग्रेसी युवक गिरफ्तार।

*सुरेंद्र शर्मा
अभनपुर (रायपुर)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम झीट के एक युवक को सोमवार को अभनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि युवक पाटन विधानसभा युवा कांग्रेस का मीडिया प्रभारी भी है। उस पर अपने आपको सीएम का खास कार्यकर्ता बताते हुए 112 वाहन में सेवा दे रहे आरक्षक के साथ मारपीट करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि अभनपुर थाना का आरक्षक मोहन भंडारी 112 वाहन में ड्यूटी पर था। वह भरेंगा भाठा के आसपास था तभी उसको रायपुर कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी दुर्घटना कर फरार हो गई है। वह तत्काल भरेंगा भाठा के आसपास तलाशी करने लग गया। इसी दौरान उसने यादव ढाबा के पास कुछ युवकों से भी पूछताछ की जो कि एक सफेद रंग की गाड़ी में थे। पूछताछ को लेकर शुरू विवाद गाली-गलौज हाथापाई में बदल गया। वहां मौजूद ग्राम झीट निवासी एक युवक ने अपने आप को सीएम भूपेश बघेल का खास कार्यकर्ता अंशु रजक का छोटा भाई बताकर आरक्षक के साथ हाथापाई की। आरक्षक ने इसकी सूचना अभनपुर थाने में दी। थाने में अंशु रजक के छोटे भाई के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
बताया जाता है कि मौके पर स्वयं अंशु रजक ही था लेकिन अपने आप को बचाने के लिए उसने अपने आप को अंशु रजक का छोटा भाई बताया। अभनपुर पुलिस द्वारा जांच के दौरान ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया गया । पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page