ChhattisgarhCrime
Sexually abused : डॉक्टर अपने ही नर्स के साथ एक वर्षो से कर रहा था यौन शोषण,अब हुआ गिरफ्तार
HCT:जांजगीर-चापा। छत्तीसगढ़ में आये दिन ऐसे मामले निकलकर सामने आ रहे है जिसके मुताबिक जांजगीर जिले में एक नर्स के साथ दुष्कर्म की खबर सामने आई। सोमवार को इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना जिले के सारागांव इलाके की है। नर्स ने आरोप लगाए हैं कि एक साल तक अपनी बातों में फुसलाकर डॉक्टर उसका यौन शोषण करता रहा। नर्स ने समाज के डर से इसके बारे में किसी से कुछ नहीं कहा।

चित्र:-आरोपी डॉक्टर
रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह अपने किराए के मकान में सो रही थी। तभी आरोपी डॉक्टर प्रताप सिंह कुर्रे घर में जबरदस्ती घुस आया। दोंनों के बीच बहस हुई। नर्स ने डॉक्टर को घर से निकल जाने को कहा लेकिन डॉक्टर ने युवती के साथ जबरदस्ती की । घटना की जानकारी नर्स ने परिजनों को दी, जांच के पुलिस ने कार्रवाई की।
