Crime

नोएडा में हजारों लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कैंसिल ऑर्डर के रिफंड के नाम पर करते थे धोखाधड़ी; 15 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो विदेशी नागरिकों को ठग रहा था। सेक्टर 100 में चल रहे इस कॉल सेंटर से 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित वीओआइपी कॉल टीएफएन और साफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों से संपर्क कर ठगी करते थे। गिरोह हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।

  1. सेक्टर 100 में पुलिस को फर्जी कॉल सेंटर चलता मिला, 24 मोबाइल बरामद
  2. वीओआईपी कॉल, टीएफएन व साफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों से करते संपर्क

नोएडा। एपल के कैंसिल ऑर्डर के रिफंड के नाम पर विदेशी लोगों को ठगने वाले गिरोह का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया। एक घर में पांच माह से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर से 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित वीओआइपी कॉल, टीएफएन व साफ्टफोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों से संपर्क कर ठगी करते थे।

सेक्टर 100 में चलता मिला फर्जी कॉल सेंटर

गिरोह हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका हैं। सभी आरोपित 20-30 साल की उम्र के हैं। सभी धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते हैं। गिरोह का सरगना देवरिया का विनीत है। एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 100 में पुलिस को फर्जी कॉल सेंटर चलता मिला।

Back to top button

You cannot copy content of this page