Crime

उत्‍तराखंड शर्मसार: सगे बेटे ने 65 वर्षीय मां से किया दुष्कर्म, सोने के बहाने ले गया कमरे में और की हैवानियत

Uttarakhand Crime News उत्तराखंड के बाजपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 24-25 वर्षीय बेटे ने अपनी 65 वर्षीय दिव्यांग मां के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपनी मां को कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर दिया। मां के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरा बेटा मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर मां को बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। Uttarakhand Crime News: जिस मां ने बेटे को नौ माह तक कोख में रखा, पाल पोसकर बड़ा किया, उसने ही दरिंदगी की हदें पार कर दीं। अपनी हवस पूरी करने के लिए दरिंदे ने दिव्यांग 65 वर्षीय बुजुर्ग मां के साथ दुष्कर्म कर दिया। दूसरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार का कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं।

रिश्तों को कर दिया तार-तार

बेहद शर्मनाक इस खबर ने सारी मर्यादा, रिश्तों को इस घोर कलयुग में तार-तार कर दिया है। पुलिस चौकी सुल्तानपुर पट्टी के अंतर्गत एक गांव में बेशर्म बेटे ने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया।

Back to top button

You cannot copy content of this page