Chhattisgarh

गरियाबंद : शुक्रवार दो बजे से रविवार रात तक टोटल लॉक डाउन, दोपहर तक नगर वीरान…

गरियाबंद। शुक्रवार 17 अप्रैल से रविवार 19 अप्रैल रात्रि तक जिला प्रशासन के टोटल लॉक डाउन के फरमान के चलते आज शुक्रवार दोपहर बाद नगर की सड़कें पूरी तरह वीरान हो गई। इसके पहले दोपहर तक आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रही, जहां लोग दो दिन के लिए आवश्यक सामग्री व सब्जी भाजी की खरीदारी करते नजर आ रहे थे।

विदित हो की जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार दोपहर से रविवार रात्रि तक टोटल लॉक डाउन किये जाने का आदेश एक दिन पूर्व ही प्रसारित कर दिया गया था। इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर्स, मिल्क पार्लर, पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे, जबकि दो दिनों तक सभी शासकीय अशासकीय कार्यालय, किराने की दुकानें, सब्जी व्यवसाय तथा अन्य व्यवसायिक संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक टोटल लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। इस दौरान पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है। हालांकि इसके साथ अच्छी खबर ये भी है की जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नही पाया गया है। जिले में पूर्व से लागू धारा 144 की समय सीमा में वृद्धि करते हुऐ इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्याम धावड़े द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, इस आपात स्थिति में व्यवहारिक तौर पर यह संभव नहीं है की जिले में निवासरत सभी नागरिकों को नोटिस तामिली करवाई जा सके, अतः एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए दंड प्रक्रिया सहिंता 1973 के अंतर्गत गरियाबंद जिले में पूर्व से लागू धारा 144 की समय सीमा में वृद्धि करना उचित है।

https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ

Back to top button

You cannot copy content of this page