Chhattisgarh

कोरिया ब्रेकिंग : चिरमिरी के ओसीएम खदान के बाहर लोकल ट्रांसपोर्टर की दादागिरी !

दीपेन्द्र शर्मा
जिला प्रतिनिधि, कोरिया।

कोरिया। जिले के चिरमिरी शहर में चल रहे ओपन कास्ट खदान मे लोकल ट्रांसपोर्टर्स अपनी यूनियन बनाकर कर रहे हैं मनमानी और दादागिरी। बाहर से आई ट्रकों को नहीं होने दे रहे हैं लोडिंग तथा उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने की धमकी देते हैं।

सुनिए क्या कह रहें हैं प्रताड़ित :-

इस दादागिरी में सबका कहना है कि हम बाहर की गाड़ियों को लोडिंग नहीं देंगे केवल हमारी ही गाड़ी लोडिंग होगी आप लोग अपना गाड़ी को वापस ले जाओ इन धमकी देने वाले मोनू पांडे, हैप्पी वधावन, नीलू पासवान, ओम साईं नाथ, शिव गुप्ता, अमित जायसवाल आदि ने बाहर से आए ट्रक ड्राइवरों को धमकी दी।

पुलिस की सराहनीय कार्य

पुलिस चौकी कोड़ा थाना झगराखाड़ के ग्राम -भौता बेरियर में दिनाँक 25/05/2020 को किसी प्रवीण चौहान, बिलासपुर निवासी का पर्स गिरा था, जिसमे 6000/- रूपये नकद, आधार कार्ड व अन्य चीजें थी। जिसे सोशल मीडिया के जरिये मालिक तक सूचना हेतु प्रसारित किया गया था, दिनाँक 26/05/2020 को पता चला कि; उक्त व्यक्ति अपनी बहन को बिलासपुर से लेदरी; झगराखाड़ छोड़ने आते वक्त भौता बेरियर में पर्स गिरना बताए व पर्स के संबंध में सही जानकारी बताने पर कोड़ा चौकी प्रभारी सउनि कमलेश पाण्डेय, आरक्षक संजय पाण्डेय द्वारा लेदरी जाकर पर्स को प्रवीण चौहान की बहन के सुपुर्द किया गया।

Back to top button

You cannot copy content of this page