ChhattisgarhConcern
कोसीर थाना चौक से बाईपास सड़क मार्ग बदहाल।
बाईपास सड़क मार्ग बदहाल पहल की दरकार


महज 01 किलोमीटर की यह बाईपास है जो बहुत महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण इस कारण से है इसी मार्ग में जीवन से जुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहाँ हर रोज मरीजों का आना जाना है। यही नहीं सैकड़ो स्कूली बच्चे इसी मार्ग से स्कूल आते जाते हैं पिछले वर्ष से बाईपास की स्थिति बेहद बदहाल है। बाईपास मार्ग का मरम्मत और सी सी रोड निर्माण अनिवार्य है समय रहते समय रहते पहल की दरकार है। बरसात के दिनों में इस मार्ग पर लोगों को चलना समस्या और परेशानी है।You cannot copy content of this page