Chhattisgarh

कोरोना ब्लास्टिंग : 32 में 20 कोरोना पॉजिटिव ! प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप…

दीपेन्द्र शर्मा
जिला प्रतिनिधि, कोरिया।

कोरिया (hct)। जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ है। 30 मई को यहां के अलग-अलग इलाके से 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि रायपुर से आई रिपोर्ट के बाद जिले के सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने की है। एक साथ 20 पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मच गया है। सभी पॉजिटिवों को आनन-फानन में अंबिकापुर कोविड हॉस्पिटल रिफर किया गया है। अब जिले में कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें एक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुका है। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है।

कोरिया जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारेंटीन सेंटर में रहने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच कराने शनिवार को कुल 32 रिपोर्ट रायपुर भेजा गया था। इसमें 20 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 1 पॉजिटिव सोनहत विकासखण्ड के ग्राम रामगढ़, 17 पॉजिटिव चिरमिरी के अलग-अलग इलाके तथा 2 अन्य जगह पाए गए हैं। इनमें से 16 चिरमिरी आईटीआई स्थित क्वारेंटिन सेंटर, एक बरतुंगा क्वारेंटीन सेंटर में रुके हुए हैं।

वहीं एक मरीज 13 साल किशोरी होने की बात कही जा रही है। वर्तमान में कोरिया में कुल एक्टिव केस की संख्या 28 पहुंच चुकी है। हालांकि एक सप्ताह पहले एक संक्रमित युवक को डिस्चार्ज कर होम आइसोलशेन में रखा गया है।

“सभी लोग बाहर से आए हुए थे। जिनको अलग-अलग क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है। चिरमिरी में ही कुल 17 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों को अंबिकापुर कोविड हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।”
डॉ. एस. कुजूर, बीएमओ, खडग़वां-चिरमिरी
तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼

https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9

 

Back to top button

You cannot copy content of this page