Chhattisgarh

रक्षित आरक्षी केंद्र में की गई “शस्त्र पूजा” एसपी ने दी जवानों को दशहरा की बधाई।

गरियाबंद (hct)। जिला रक्षित निरीक्षक कार्यालय में दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजा की गई। पूजा में पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, डीएसपी संजय ध्रुव तथा पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जवान उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुये
पुलिस विभाग द्वारा इस अवसर पर देवी दुर्गा तथा शस्त्रो की स्थापना कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना हवन आरती की गई। पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहनों की भी पूजा की, इस अवसर पर एस पी, एम आर आहिरे ने सभी जवानों को दशहरे की बधाई दी तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने अपील की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शस्त्र पूजा में सम्मिलित हुये।

Back to top button

You cannot copy content of this page