Uncategorized

कांग्रेसी नेता का बेटा खोलना चाहता है पेट्रोल पंप, मंत्री जी से लगवाया जुगाड़ और अधिकारियों ने ऐसे खेल दिया बड़ा खेल !

रायपुर। नगर निगम में नियम शर्तों को ताक पर रखकर एक कांग्रेसी नेता राजन खुटेल के बेटे को पेट्रोल पंप खोलने के लिए शारदापारा कैंप-2 में गौरव पथ के किनारे लीज पर जमीन आवंटित करने की तैयारी चल रही है। मंत्री के आदेश पर नगर निगम ने इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। इस पर महापौर परिषद की मुहर लगना बस बाकी है। कांग्रेस नेता राजन खुटेल के बेटे सोहन खुटेल को गुपचुप जमीन आवंटन का यह खेल हाई लेवल पर चल रहा है।

ज्ञात हो कि
राजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश महामंत्री है और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के करीबी माने जाते हैं। राजन ने अपने बेटे सोहन खुटेल के नाम से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन किया है। इसके लिए मंत्री से लीज पर जमीन दिलवाने की मांग की है।
मंत्री डहरयिा ने नगर पालिक निगम आयुक्त एसके सुंदरानी को पत्र लिखा है। उन्होंने जमीन आवंटन की प्रक्रिया तत्काल पूरी करने कहा है। मंत्री के आदेश पर आयुक्त ने मदर टेरेसा नगर में 5 हजार वर्गफीट जमीन लीज पर देने का प्रस्ताव तैयार करवाया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page