Crime

मथुरा में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो बाल अपचारी गिरफ्तार।

नशीला पेय पदार्थ पिलाकर ईको कार में ले गए

HIGHLIGHTS

  1. कक्षा सात में पढ़ती है सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा
  2. दो नामजद समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी की थी दर्ज
कचौड़ी लेने गई कक्षा सात की वंचित समाज की छात्रा को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर पड़ोसी दो साथियों की मदद से ईको गाड़ी में डालकर ले गया। छह घंटे बाद उसे कस्बा में लाकर छोड़ दिया।
छाता/मथुरा। पीड़िता का कहना है कि ईको गाड़ी में डालकर ले गए थे तीन आरोपित। छह घंटे बाद कस्बा में छोड़ गए। यूपी डायल-112 पर सूचना दी तो पुलिस बेटी एवं स्वजन को थाने ले गई। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी के साथ दो नामजद और एक अज्ञात ने दुष्कर्म किया। उनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र भी दिया। पुलिस ने पड़ोसी हिरासत में लिया है।
पेट दर्द की शिकायत पर स्वजन उसे अस्पताल ले गए तो घटना की जानकारी हुई। इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए तीन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page