Crime

करण औजला से लेकर शैरी मान तक,गैंगस्टरों के खौफ तले पंजाबी सिंगर; लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग अचानक एक्टिव

Punjab News पंजाबी गायक रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। विदेश में रहने वाले पंजाबी गायकों को भी धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में गायक गुरदीप सिंह उर्फ एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग की गई। पंजाबी गायक आर नेता से भी एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। वहीं पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मन तक को धमकियां मिली हैं।

HIGHLIGHTS

  1. पंजाबी सिंगरों को विदेश में बैठे गैंगस्टर धमकियां दे रहे हैं
  2. सिंगर गुरदीप सिंह उर्फ एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग कर दी गई
  3. इन दिनों पंजाबी गायक गैंगस्टरों के सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं

चंडीगढ़। Punjab Crime News: मुंबई में बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का जिस तरह से दबदबा था उसी तरह पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में विदेशों में बैठे पंजाब के गैंगस्टर अब अपना वर्चस्व बनाने में जुटे हैं। हालात ये हो गए हैं कि राज्य में बढ़ती रंगदारी की घटनाओं के डर से विदेश में रह रहे पंजाबी गायक अब वहां पर भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

विदेश में बसे पंजाबी गायकों से रंगदारी के लिए गैंगस्टरों की ओर से उनके घरों पर फायरिंग तक की जा रही है। दस दिन में विदेश में बैठे गायक गुरदीप सिंह उर्फ एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग कर दी गई, पंजाबी गायक आर नेता को मैसेज भेज रंगदारी मांगी गई।

Back to top button

You cannot copy content of this page