ChhattisgarhConcern

नवनिर्वाचित सांसद श्री विजय बघेल जी का आन्ध्र-उत्कल समाज के प्रमुखों ने सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ से अभिनंदन कर हार्दिक बधाईयां दी।

के कोरलैया
आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के उमाशंकर राव ने बताया कि लंबे समय से नई रेल सुविधा दिये जाने की मांग पर धरना, प्रदर्शन, क्रमिक भूख हड़ताल व वाहन रैली कर रेल प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण किया गया। वर्तमान मे चल रहे ट्रेनों में भीड़ व लंबी आरक्षण की सूची से यात्रियों को सफर कर पाना मुश्किल हो गई है।
आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के महासचिव टी डिलेश्वर राव, कोषाधिकारी ए करुणाकर राव, संघर्ष समिति सलाहकार बी जोगाराव, लिंगेश्वरराव, एस गुरुमूर्ति, पी नरसिंहलु , मल्लेश्वर बेहरा, वी राजाराव, पार्षद जे श्रीनिवास ने सांसद जी को ज्ञापन सौंपकर दुर्ग से पलासा बरहमपुर तक वया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल सुविधा प्रारंभ करने की मांग किये।समाज प्रमुख दुर्योधन राव, वी वैकुण्ठ राव, डी शंकर राव, के ईश्वर राव, ए जगन्नाथ राव, के पापा राव, जी माधव राव, के प्रसाद राव, एन भास्कर राव, के श्याम, के धर्मा राव, पी बालकृष्ण, ओम प्रकाश वर्मा, सत्यबाबू , बी सत्यनारायण एवं साथियो ने नई रेल सुविधा प्रारंभ करने की मांग कर नव निर्वाचित सांसद को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उज्वल भविष्य की कामना किये।

Back to top button

You cannot copy content of this page